Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सहायक रेडियोग्राफर लगाने की मांग

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में

चिराना(मुकेश सैनी) कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से रिक्त चल रहे सहायक रेडियो ग्राफर के पद को शीघ्र भरने की मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं को उपसरपंच मोहम्मद इकबाल, संजय परासर,सुरेन्द्र सैनी व भवानी सिंह गढ़ी ने सयुक्त रूप से ज्ञापन देकर मांग की है। उन्होंने बताया कि पहले यहां रेडियो टेक्नीशियन की पोस्ट पर जयप्रकाश कार्यरत था, पर अब यहां से डेपुटेशन की पोस्ट रद्द कर हटा दिया गया है। तब से ही स्टेट हाईवे पर स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र पर इस पद की कमी अखरने लगी है और मरीजों को एक्सर की मशीन लगी हुई होने के बाद भी एक्सरे के लिए बाहर भेजना पड़ता है साथ ही यहां आने वाले एमएलसी के केस में भी दुविधा का सामना करना पड़ता है। उप सरपंच व ग्रामीणों की ओर से सीएमएचओ को दिए गए इस मांग पत्र में बताया है कि अगर समय रहते रिक्त पड़े पद को सृजित किया जाता है तो चालू पड़ी एक्सर मशीन की उपयोगिता सिद्ध होगी और हॉस्पिटल में आए दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को मौके पर ही आवश्यक सुविधा मुहैया होने लगेगी।