Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सहयोग एक पहल संस्थान सिंघाना का 5वां वार्षिकोत्सव

Sahyog Ek Pahal Singhana 5th anniversary celebration event

सिंघाना। सामाजिक सरोकार एवं जनकल्याण कार्यों में अग्रणी संस्था सहयोग एक पहल संस्थान का पांचवां वार्षिकोत्सव संस्था कार्यालय सत्या ग्राफिक्स परिसर में हर्षोल्लास और धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् बनवारी लाल सैनी ने की।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन अग्रवाल, जबकि विशिष्ट अतिथियों में शिक्षाविद् चंद्र प्रकाश शर्मा, राजेश राणा और सरपंच बिल्लू सैनी उपस्थित रहे। मंच संचालन पार्षद हर्मेन्द्र चनानिया (खेतड़ी) द्वारा किया गया।

वित्तीय पारदर्शिता और रिपोर्ट

कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा ने संस्थान की आय-व्यय का विस्तृत एवं पारदर्शी ब्यौरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष का संदेश और भविष्य की योजनाएं

संस्थान अध्यक्ष डी.पी. सैनी ने वर्ष 2025 में किए गए सेवा एवं जनहितकारी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष की कार्ययोजना साझा की।

सर्वसम्मति से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

  1. जरूरतमंद बेटियों के विवाह में नगद राशि के स्थान पर उपयोगी घरेलू सामान भेंट किया जाएगा।
  2. खैनी, गुटखा, तंबाकू आदि नशे की प्रवृत्तियों को छुड़वाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
  3. किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता से पूर्व भौतिक सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा।
  4. नेकी की दीवार का संचालन किया जाएगा।

वक्ताओं के विचार

कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश शर्मा, राजेश राणा, बनवारी लाल सैनी, सरपंच बिल्लू सैनी, पवन अग्रवाल, डी.पी. सैनी, अजीत जांगिड़ सहित अन्य वक्ताओं ने सामाजिक सरोकारों पर अपने विचार साझा किए।

उपस्थित गणमान्य

अध्यक्ष डी.पी. सैनी, महासचिव अजीत जांगिड़, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा, संगठन महामंत्री इक़बाल खान, सचिव रफीक़ खान, संरक्षक विक्रम सैनी, उपाध्यक्ष शीशराम ठेकेदार, संस्थापक सदस्य ईश्वर सिंह, प्रवक्ता पवन कुमार अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी रणजीत सैनी सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

समापन

कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता, सेवा और सहयोग के संकल्प के साथ किया गया।