Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

इस्लामपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पद पर सैनी हुए निर्विरोध निर्वाचित

सांवरमल शर्मा बने निर्विरोध उपाध्यक्ष

इस्लामपुर, [सुनील सैनी ] झुंझुनू जिले की इस्लामपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर आज निर्वाचन अधिकारी निखिल सैन की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर महिपाल सैनी का तथा उपाध्यक्ष पद पर सांवरमल शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इस अवसर पर ईओ सुमन चाहर ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस्लामपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति में कुल सदस्यों की संख्या 12 है। सैनी व शर्मा के निर्विरोध निर्वाचित होने से कस्बे में हर्ष का माहौल है।