Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सैनी को राज्य सभा का उम्मीदवार बनाने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर।

उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक मदनलाल सैनी को भाजपा ने राज्य सभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर कार्यक्रताओं में खुशी की लहर छाई। चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी, भाजपा महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद तसीड़, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, पूर्व सरपंच छाजुराम सैनी, कैलास स्वामणा, पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी ककराना, रामनिवास जहाज, सरपंच मुक्तीलाल सैनी पापड़ा,गणेश सैनी राजीवपुरा, सुरेन्द्र सैनी नेवरी, शिम्भुदयाल सैनी किशोरपुरा, नागरमल सैनी ककराना आदि ने पीएम नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री वसुन्धरा राजे का खुशियां मनाकर आभार जताया।