संतोष सैनी बने अध्यक्ष, समाज के अनेक प्रतिनिधि रहे मौजूद
झुंझुनूं, Shekhawati Live सैनी मंदिर संस्थान झुंझुनूं में आयोजित साधारण सभा की बैठक में पूर्व कार्यकारिणी के इस्तीफे के बाद नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी:
- संतोष सैनी – अध्यक्ष
- मुकेश सैनी – उपाध्यक्ष
- लोकेश सैनी – सचिव
- किशोरीलाल सैनी – कोषाध्यक्ष
- जितेंद्र सैनी – सह-सचिव
बैठक में रही समाज की सशक्त उपस्थिति
बैठक में सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी, संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र सैनी, सचिव ओमप्रकाश सैनी और कोषाध्यक्ष रतनलाल सैनी, निवर्तमान पार्षद प्रदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
“नई टीम समाज के संगठन, सेवा और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी।” – महेंद्र सैनी, निवर्तमान अध्यक्ष
प्रमुख गणमान्य और समाजसेवक रहे शामिल
इस विशेष आयोजन में कई गणमान्य सैनी प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
- विनोद सैनी (सूरत), सत्यनारायण हलकारा, लीलाधर सैनी,
- राधेश्याम सिंगोदिया, मनोज हलकारा, ताराचंद किरोड़ीवाल,
- दलीप सैनी, रोहन सैनी, राजेश हलकारा, संजय किरोड़ीवाल,
- सोहन पनवाड़ी, प्रमोद सैनी, विजेंद्र सैनी, पिंटू सैनी आदि।
उद्देश्य और दिशा
सैनी मंदिर संस्थान, समाज के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हेतु कार्य करता रहा है। नई कार्यकारिणी को समाज ने आशा और विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है।