झुंझुनूं | राष्ट्रीय सैनी सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक बगड़ रोड स्थित सैनी मंदिर में जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कार्यकारिणी के विस्तार और ब्लॉक स्तर पर नए अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने बताया कि सभा ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित करने हेतु भूखंड आवंटन की मांग वर्तमान भाजपा विधायक से की है, जिस पर उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी प्राप्त हुआ है।
पूर्व में भी उठ चुकी है मांग
संजय सैनी ने बताया कि यह मांग नगर परिषद स्तर पर पार्षद विजय सैनी, प्रदीप सैनी, ताराचंद सैनी व मनोज सैनी द्वारा भी की गई थी।
इसके अतिरिक्त समाज के प्रतिनिधियों ने राज्य के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत से भी यह मुद्दा उठाया था।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में राष्ट्रीय सैनी सभा के संभाग प्रभारी अजय सैनी, प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, महिला प्रभारी सावित्री सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, सरपंच बुधराम सैनी, डॉ. श्रवण सैनी, सुनील सैनी, संजय सैनी, ओमप्रकाश सैनी बगड़ सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।