Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर डॉ. कमल चंद सैनी बने उपचार के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष

प्रदेश चुनाव मे सर्वाधिक मत हासिल किये

झुंझुनू, उपचार (युनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक एवं हास्पिटल एसोशिएशन ऑफ राजस्थान) संगठन के राज्य इकाई के लिए रविवार को संपन्न चुनाव में कुल 83 में 72 मत प्राप्त कर डॉ. कमल चंद सैनी उपचार की राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।

ज्ञातव्य है कि RTH के विरुद्ध आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए डॉ. कमल चंद सैनी ने राज्य स्तर पर उपचार झुन्झुनूं इकाई का नेतृत्व किया था। झुझुंनूं उपचार इकाई के सचिव डॉ. कमल सैनी ने उपचार संगठन के प्रदेश चुनाव मे सर्वाधिक मत लेकर राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष चुने गये । नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि मैं संगठन के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।