21 सितंबर को होगा सैनी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह
झुंझुनूं, महात्मा ज्योति बा फूले अतिथि भवन में सैनी समाज कल्याण संस्थान की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष घडसीराम सैनी ने की।
नई कार्यकारिणी का गठन
बैठक में वर्ष 2025–27 के लिए नई कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें –
- डा. कमलचंद सैनी को अध्यक्ष
- सुरेश सैनी (बबेरवाल) को सचिव
- गौरीशंकर किरोड़िवाल को कोषाध्यक्ष
- बाघसिंह तोमर को संगठन सचिव
मनोनित किया गया।
21 सितंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह
संस्थान ने घोषणा की कि 21 सितंबर 2025 को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसमें 1 जनवरी 2023 से 15 सितंबर 2025 तक –
- शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं
- प्रतियोगी परीक्षाओं (IIT, NIT, JEE, JRF, PhD) में सफल अभ्यर्थी
- खेलकूद में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी
- समाजसेवा व भामाशाह योगदान करने वाले समाजसेवी
को सम्मानित व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।
आगामी बैठक
संस्थान की अगली बैठक 30 अगस्त (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।
मौजूद रहे सदस्य
बैठक में पुरणसिंह मिटावा, नथमल गौड़, सत्यनारायण हलकारा, कृपाशंकर, दीनदयाल सैनी, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, पवन सुईवाल, महावीर भारती, सुरेन्द्र सिंगोदिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।