Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: सैनी समाज प्रतिभा सम्मान के लिए 255 आवेदन

Jhunjhunu Saini Samaj prepares for talent award ceremony with 255 applications

झुंझुनूं सैनी समाज कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं।
यह कार्यक्रम 21 सितम्बर (रविवार) को कैलास केसरी अस्पताल परिसर में होगा।


अब तक 255 आवेदन पंजीकृत

संस्थान के अनुसार, समारोह के लिए अब तक समाज की 255 प्रतिभाओं ने आवेदन किया है।
आवेदन प्रक्रिया दो दिन और जारी रहेगी, जिससे संख्या और बढ़ने की संभावना है।


बैठक में बनी कार्यक्रम की रूपरेखा

फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले अतिथि भवन में हुई बैठक में समारोह की रूपरेखा तैयार की गई।
अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि समारोह में अतिथियों पर विचार विमर्श हुआ और अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।


प्रतिभाओं के लिए विशेष तैयारी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चयनित प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, सुरेश सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सैनी, पुरणसिंह सैनी, बाघसिंह तोमर, सत्यनारायण हलकारा, राजेश सैनी, संजय सिंगोदिया, नथमल गौड़, गौरीशंकर किरोड़िवाल, सुरेन्द्र सैनी, महावीर सैनी, संतोष सैनी, राजेश बबेरवाल, पवन सुईवाल, रवि राजोरिया, घड़सीराम सैनी सहित संस्थान के सदस्यगण मौजूद रहें।