24 वर्षों से लगातार हो रहा है सैनी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह
झुंझुनूं में होगा भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह
झुंझुनूं मुख्यालय पर स्थित कैलाश केसरी अस्पताल, नेतराम मघराज महिला महाविद्यालय परिसर में 21 सितंबर, रविवार को सैनी समाज कल्याण संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
300 से अधिक आवेदन प्राप्त
संस्थान के अध्यक्ष डा. कमलचंद सैनी ने बताया कि अब तक 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सरकारी नियुक्ति, उच्च शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व समाजसेवियों के 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है।
“हमारा प्रयास है कि समाज की कोई भी प्रतिभा सम्मान से वंचित न रहे,” – डा. कमलचंद सैनी
24 वर्षों से चल रही परंपरा
संस्थान के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद सैनी ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से लगातार यह आयोजन हो रहा है। इस छोटे से प्रयास ने समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता पैदा की है।
बच्चों को मिला बड़ा प्रोत्साहन
संगठन सचिव बाघसिंह तोमर ने कहा कि इस सम्मान से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का उत्साह बढ़ा है।
मुख्य अतिथि और सम्मान की व्यवस्था
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानराम सैनी होंगे। समारोह में जिले के अधिकारी और समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।
सम्मानित प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, दूर-दराज से आने वाले प्रतिभागियों को यातायात व्यय भी संस्थान की ओर से दिया जाएगा।