Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में सैनी समाज प्रतिभा सम्मान: 375 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

Saini community honors 375 talented students in Jhunjhunu event

आईएएस-आईपीएस अफसर तैयार करने का संकल्प, 375 प्रतिभाएं सम्मानित

झुंझुनूं में हुआ 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह

झुंझुनूं अग्रसेन सर्किल स्थित कैलाश केसरी अस्पताल में सैनी समाज कल्याण संस्थान द्वारा 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाज की 375 प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि का संदेश

समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने कहा कि “समाज को अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की आवश्यकता है। राजनीति में मजबूती के लिए सरकारी सेवा में समाज के अधिकारियों की मौजूदगी जरूरी है।”
उन्होंने प्रतिभाओं को समाज का गौरव बताते हुए प्रेरित किया कि वे ऊँचे मुकाम हासिल करें।

समारोह की खासियत

  • सम्मानित प्रतिभाओं में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, जेईई, बीटेक, एमटेक, आईआईटी और सरकारी सेवाओं में चयनित विद्यार्थी शामिल रहे।
  • इस दौरान सरपंच संजय सैनी को राज्य में श्रेष्ठ रहने पर और स्केच आर्टिस्ट विपुल सैनी को विशेष सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों की मौजूदगी

समारोह की अध्यक्षता राज्य ओबीसी आयोग सदस्य ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, उदयपुरवाटी चेयरमैन रामनिवास सैनी, नवलगढ़ चेयरमैन राजकुमार सैनी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

समाज का गौरव बढ़ाने वाली उपस्थिति

कार्यक्रम में सैंकड़ों समाज बंधु शामिल हुए।
संचालन मीनाक्षी मुकेश हलकारा, सोनम पंवार, आशीष भवानी शंकर पंवार और दलीप सिंगोदिया ने किया।