Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: 2 नवंबर को बजनी थी शादी की शहनाई,अचानक मचा कोहराम

Sainik Express train accident near Chirawa railway crossing Jhunjhunu

झुंझुनूं, मंगलवार अल सुबह चिड़ावा कस्बे में हुए रेल हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। अडुका रेलवे फाटक के पास दिल्ली-जयपुर रूट पर चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन (19702) की चपेट में आने से सुरेश सैनी (50 वर्ष) निवासी डालमिया की ढाणी, वार्ड नंबर 1, की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ जब सुरेश अचानक फाटक के नीचे से निकलकर ट्रेन के सामने आ गया। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन चालक के पास रफ्तार के कारण ट्रेन रोकने का समय नहीं था, जिससे सुरेश करीब 100 मीटर तक घसीटा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक सुरेश सैनी पेशे से किसान था। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। दुखद यह है कि सुरेश की बेटी की शादी 2 नवंबर को तय थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही चिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।