Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सैनिक स्कूल में चयन होने पर छात्रों का किया सम्मान

सिंघाना [के के गाँधी ] माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन होने पर स्कूल की तरफ से बच्चों को सम्मानित किया गया। निदेशक बिशनाराम झाझडिय़ा ने बताया स्कूल में अध्ययनरत मोहित सैनी पुत्र दयाराम व लक्ष्य पुत्र पवन कुमार का सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर शायर देवी ने बच्चों को प्रोत्साहन राशि व मैडल पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान सचिव अविनाश चौधरी, राधेश्याम शर्मा, प्रधानाचार्य निशी किशोर, राजेन्द्र बजाड़ ने सफलता पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।