Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों का किया सम्मान

चयनित बच्चों का सम्मान करता स्कूल स्टॉफ
चयनित बच्चों का सम्मान करता स्कूल स्टॉफ

सिंघाना [के के गाँधी ] विश्व भारती सी. सै. स्कूल के दो बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन होने पर स्कूल स्टॉफ ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मानिक किया। स्कूल सचिव उपदेश यादव ने बताया कि स्कूल के रोहित पुत्र सज्जन सिंह माकड़ों व मंजीत पुत्र सुरेश सोमरा मोई का सैनिक स्कूल कक्षा छह में चयन होने पर गुरूवार को संस्थापक कृष्ण कुमार यादव, बहादुर सिंह, राजेश शर्मा, धरती दौराता ने बच्चों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।