Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सज्जना देवी निवासी खानपुर हत्याकाण्ड में आरोपी एचएस उमेश उर्फ बच्चिया के सहयोगी आरोपियों को किया गिरफ्तार

सहयोगी आरोपी व एचएस उमेश के रिश्तेदार सुनिल निवासी कलाखरी व एचएस उमेश का मामा कैलाश निवासी नया नगर को किया गिरफ्तार

आरोपी सुनिल निवासी कलाखरी के पूर्व से 6 प्रकरण दर्ज है

प्रकरण में छ मुल्जिमानों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

झुंझुनू, सज्जना देवी निवासी खानपुर हत्याकाण्ड में आरोपी एचएस उमेश उर्फ बच्चिया के सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जितेन्‍द्र पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी श्‍यामपुरा पुलिस थाना सिंघाना ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 18/09/2024 को समय लगभग 06 बजे सायंकाल देशराम जी मेरे बढे ससुर का फोन आया कि उमेश व जनेश के साथियो ने मिलकर सज्‍जना के गोली मारकर हत्‍या कर दी गोली मारने वालो के साथ सतिश उर्फ मुसिया, और नौरंग, विकास उर्फ कोला निवासी पिठोला साथ आये थे व अन्‍य लोग भी इनके साथ इस षडयंत्र में शामिल है उमेश बहुत ही शातिर अपराधी है जिसके पूर्व से बहुत से मुकदमें है। उक्‍त लोगो ने मिलकर मेरी सास सज्‍जना देवी पर गोली चलाकर हत्‍या कर दी। इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में छ आरोपीगण उमेश ऊर्फ बच्चिया, नोरंगलाल, विकास उर्फ कोला, आकाश उर्फ जेडी, सतीश उर्फ मुसिया व मोनू उर्फ मोनूपाल को पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है। 02.09.2024 को आरोपी एचएस उमेश ऊर्फ बच्चिया के सहयोगी रिश्तेदार सुनिल निवासी कलाखरी व एचएस का मामा कैलाश निवासी नया नगर को दस्तियाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।