झुंझुनूं, झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए जल्द ही नया सखी वन स्टॉप सेंटर तैयार होगा। इसके निर्माण हेतु ₹43.90 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
महिला अधिकारिता विभाग के परिसर में बनेगा नया भवन
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि यह भवन विभाग के कार्यालय परिसर में उपलब्ध भूमि पर बनाया जाएगा, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
सखी वन स्टॉप सेंटर के वर्तमान भवन को बीडीके अस्पताल परिसर से हटाकर नए स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे अस्पताल के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का कार्य भी आगे बढ़ सकेगा।
निर्माण एजेंसी को दिए गए निर्देश
निर्माण की कार्यकारी एजेंसी RSRDC (राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह भवन क्रिटिकल केयर ब्लॉक की निर्माणाधीन परियोजना के अंतर्गत इसी बजट से निर्मित किया जाएगा।
क्या सुविधाएं मिलेंगी सखी वन स्टॉप सेंटर में?
सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़न और संकट की स्थिति में एक ही स्थान पर ये सेवाएं प्रदान करता है:
- त्वरित पुलिस सहायता
- चिकित्सकीय सेवा
- कानूनी परामर्श
- मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग
- अस्थायी आश्रय सुविधा
“बीडीके अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण के कारण सखी सेंटर का भवन बाधा बन रहा था। अब महिला अधिकारिता विभाग के परिसर में नया भवन बनेगा, जिससे दोनों कार्य आगे बढ़ सकेंगे।“
— डॉ अरुण गर्ग, जिला कलेक्टर, झुंझुनूं
प्रशासन और विभाग के समन्वय से बनी योजना
यह निर्णय जिला प्रशासन और विभागीय तालमेल का परिणाम है। जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग के विशेष प्रयासों से यह फंड स्वीकृति संभव हुई।