Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी की साक्षी का जेईएन पद पर चयन

Sakshi Jangid selected as JEN in PHED Rajasthan, honored at JJT

झुंझुनूं की साक्षी को सरकारी सेवा में मिली बड़ी सफलता

झुंझुनूं श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी) की छात्रा रही साक्षी जांगिड़ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। साक्षी का चयन राजस्थान सरकार के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (PHED) में जूनियर इंजीनियर (JEN) के पद पर हुआ है।

दिलोई बिसाऊ गांव की रहने वाली हैं साक्षी

साक्षी जांगिड़ ग्राम दिलोई बिसाऊ, तहसील बिसाऊ की निवासी हैं। उन्होंने जेजेटी यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग किया था। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।


विश्वविद्यालय में हुआ सम्मान

साक्षी की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. मधु गुप्ता (डीन एकेडमिक), डॉ. राम दर्शन फोगाट, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार और संपदा निदेशक इंजीनियर बी.के. टीबड़ेवाला ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।


मुंबई से भी मिली शुभकामनाएं

जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला और उमा विशाल टीबड़ेवाला ने मुंबई से साक्षी को बधाइयां प्रेषित कीं।

इस अवसर पर विभाग के डॉ. मुनेश, डॉ. इरफान, डॉ. नाजिया हुसैन, डॉ. अनंत शांडिल्य, और कपिल जानू सहित कई फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।