Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदों को नमन

झुंझुनू, कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने उपस्थित शहीद वीरांगनाओं से मुलाकात की गई। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनियां एवं वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों तथा गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शहीद वीरांगनाओं, पदक धारक पूर्व सैनिकों एवं युद्ध दिव्यांग पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।