Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

समाजसेवी जाखल ने मंदिर में चबुतरे की रखी नींव

नवलगढ़ [मुकेश सैनी ] ग्राम पंचायत बुगाला मे गोगा जी व रामदेव जी के मन्दिर मे भविष्य में सामुहिक कार्यक्रम के निमित बनाए जाने वाले मंच चबुतरे की नींव रखी। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व युवा नेता विक्रम सिंह जाखल ने नींव का पत्थर लगाकर निर्माण शुरू कराया। कार्यक्रम मे ग्रामीणों ने समाजसेवी विक्रम सिंह जाखल का माला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर हवाई सिंह, सुरेश कुमार, वार्ड पंच मूल चंद, वार्ड पंच सोहन लाल,आनन्द बुगालिया, रामकुमार बुगालिया, महिपाल भगत, गिरधारी लाल माहिच, छोटेलाल तानेनिया, सुरेन्द्र मण्डाड, भादरमल माहिच,इन्द्राज माहिच, पन्ने खां,अनिल सिहाग,समदर जाखल,पपी जाखल, सहीराम माहिच,प्यारेलाल माहिच,फोजी शेखावत आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।