Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

समसपुर के बीड़ में एक अधेड़ की लाश मिलने से फैली सनसनी

झुंझुनू  शहर के निकटवर्ती ग्राम समसपुर के पास बीड़ में एक अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनूसार मृतक चोखाराम बंजारा मंगलवार दोपहर से ही गायब था। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने सदर थाने में दर्ज करा रखी थी। परिजनों ने बताया कि चोखाराम को मंगलवार से ही ढूंढ रहे थे, बुुधवार रात को भी उन्होनें ने 12 बजे तक बीड़ के इलाके में काफी खोजा था, लेकिन मिला नहीं था। परिजनों ने बताया कि गुरूवार सुबह सुबह जब चोखाराम को ढूंढने के लिए निकले तो बीड़ के इस इलाके में मृत अवस्था में मिला। जिसकी तुरंत प्रभाव से हमने सदर थाना में सूचना दी। मृतक चोखाराम जिसके कान, गले और हाथ में सोने के आभूषण होना बताया जा रहा था जो मृतक के शरीर से गायब थें। मृतक चोखाराम की गर्दन और सिर के ऊपर काफी चोटों के निशान भी है जिससे प्रथम दृष्टी से मामला हत्या का लग रहा है। वहीं सदर एसएचओं शंकरलाल छाबा ने बताया कि जब तक पूरी रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता। वहीं जयपुर से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है जिससे इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। वहीं मृतक चोखाराम के पुत्र जगदीश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को बीड़ में डालने का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक चोखाराम बंजारा मजदूरी करता था। वार्ड न. 42 मण्डे्रला बाईपास का रहने वाला था। समाचार लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था, वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में किसी तरह का खुलाशा हो पायेगा।