Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सम्मान समारोह किया आयोजित

संचालित बाबा अमद सिंह कोचिंग सेंटर में

बुहाना (सुरेंद्र डैला) कस्बे में संचालित बाबा अमद सिंह कोचिंग सेंटर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बहादुरमल ने की सम्मान समारोह में विक्रम पुत्र रामस्वरूप गांव सांतोर का बिजली विभाग में चयन होने पर कोचिंग परिसर में छात्र को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। कोचिंग संचालक जेपी सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर समस्त कोचिंग स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।