झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आमजन से प्राप्त परिवादों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर डॉ. गर्ग ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए।
“जनसमस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी,” डॉ. अरुण गर्ग, जिला कलेक्टर
कृषि विभाग की तैयारियों पर भी चर्चा
बैठक में कृषि विभाग द्वारा खाद और बीज की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने आगामी कृषि सीजन को ध्यान में रखते हुए
- पर्याप्त भंडारण,
- समय पर आपूर्ति,
- और कालाबाजारी पर सख्त निगरानी
के निर्देश दिए।
जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति
डॉ. गर्ग ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को
- लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने,
- पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने,
- और फील्ड स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य सहित जिले के जिला स्तरीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।