झुंझुनूं, विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल झुंझुनूं की ओर से मण्डावा प्रखण्ड में चारधाम, कावड़, सालासर, रामदेवरा व खाटूश्यामजी यात्राओं पर जाने वाले सनातन श्रद्धालुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप जिला मंत्री जयराज जांगिड, बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति एवं मण्डावा प्रखण्ड संयोजक अंकित भीमसरिया ने किया। इस दौरान यात्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हिन्दू एकता व समरसता का संदेश
कार्यक्रम में जयराज जांगिड ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में चल रहे पंच परिवर्तन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा:
“विश्व हिन्दू परिषद् सभी हिन्दुओं को एक समान दृष्टि से देखती है और जातिवाद मिटाकर समरस समाज की स्थापना करती है।“
आत्मरक्षा व जागरूकता पर बल
सुशील प्रजापति ने युवा शक्ति को साप्ताहिक मिलन केंद्रों के माध्यम से एकजुट रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि:
“देशभर में लव जिहाद व धर्मांतरण के षड्यंत्र चल रहे हैं। हिन्दू बहनों को गांव-ढाणियों में जाकर जागरूक करना जरूरी है।“
उन्होंने बालोपासना (अखाड़ा) के ज़रिए युवतियों को आत्मरक्षा के लिए तैयार करने पर भी जोर दिया।
प्रमुख नियुक्तियाँ और उपस्थिति
इस अवसर पर मण्डावा प्रखण्ड बजरंग दल सह-संयोजक पंकज योगी एवं बालोपासना प्रमुख सुधीर पारीक की नियुक्ति की गई।
समारोह में जिला बालोपासना प्रमुख विनय कुमावत, विहिप नगर अध्यक्ष अशोक सैनी, सुरेश छापोला, विजेन्द्र व सुरेन्द्र शेखावत, जीवनराम पारीक, सांवरमल स्वामी सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।