सांचला की ढ़ाणी में कलश यात्रा के साथ शिव परिवार की मूर्तियों का नगर भ्रमण के बाद हुई स्थापना

कलश यात्रा में उमड़ी महिलाए
कलश यात्रा में उमड़ी महिलाए

बाघोली, गांव की सांचला ढ़ाणी में सोमवार को धानोता के ईसरानाथ के भक्त सावताराम के सानिध्य में बालाजी मंदिर से कलश यात्रा व शिव परिवार की मूर्तियो को नगर भ्रमण के लिए हीरामल महाराज के गुरूजी सावलराम ने रवाना की। डीजे के साथ नाचती गाती महिलाए हीरामल मंदिर व गांव के मध्य होती हुई ढ़ाणी में शिव मंदिर तक पहुँची। पंडितों ने वेद मंत्रोचारण के द्वारा हवन में जोड़े बैठाकर आँहुतिया दिलवाई । उसके बाद गुरूजी सावलराम, बनवारी लाल, मालाराम, शीशराम, मदनलाल, मंगलचन्द ,प्रकाश आदि ने शिव परिवार की मुर्तियों की स्थापना की। इसके बाद दिन भर चले भंडारे में सैकड़ौ लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान राजुराम गुर्जर, कैलास गुर्जर, सीताराम, नानचाराम, जयमल गुर्जर सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे