एयरमैन से फ्लाइंग ऑफिसर तक संदीप की प्रेरणादायक यात्रा
चिड़ावा, मनीष शर्मा (झुंझुनूं)। पास के स्वामी सेही गांव के निवासी संदीप साईंपवार ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। छोटूराम के पुत्र संदीप की यह उपलब्धि गांव, परिवार और जिले के लिए गौरव का विषय बनी हुई है।
17 साल की उम्र में शुरू हुआ सफर
संदीप ने अपनी सैन्य यात्रा वर्ष 2008 में शुरू की, जब उन्होंने मात्र 17 वर्ष की आयु में भारतीय वायुसेना को जॉइन किया था। उन्हें एयरमैन (टेक्निकल) के पद पर भर्ती किया गया, जिसने आगे बढ़ने के उनके सपने को मजबूत आधार दिया।
शिक्षा और कौशल को निरंतर निखारा
सेवा के दौरान संदीप ने अपने तकनीकी कौशल, शैक्षणिक योग्यता और पेशेवर क्षमता पर लगातार काम किया। अधिकारी बनने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने SSB की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की।
ऑल इंडिया मेरिट में दर्ज कराया नाम
उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम यह रहा कि संदीप ने परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट सूची में स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है।
JWO से मिला अधिकारी पद
फ्लाइंग ऑफिसर पद मिलने से पहले संदीप जूनियर वारंट ऑफिसर (JWO) के रूप में जम्मू में सेवा दे रहे थे। पदोन्नति के साथ अब वे अधिकारी पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
संदीप की यह यात्रा उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद देश सेवा में उच्च पद हासिल करने का सपना देखते हैं। उनकी सफलता भारतीय वायुसेना में उपलब्ध बेहतरीन करियर ग्रोथ संभावनाओं को भी दर्शाती है।
क्षेत्र में खुशी, नेताओं ने दी बधाई
सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरएलपी के झुंझुनूं जिला संयोजक दिनेश सहारण (फौजी) ने संदीप को बधाई देते हुए कहा—
“संदीप ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत और जज्बा हर युवा के लिए प्रेरणा है।”