Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

संजय उर्फ बच्चियां को अवैध हथियार व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल पांच कारतूस एक12 बोल देसी चार जिंदा कारतूस बरामद

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)।खेतड़ी पुलिस ने खेतड़ी थाने के एचएस संजय उर्फ बच्चिया को अवैध हथियारों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बच्चिया के कब्जे से 1 देशी पिस्टल मय 5 कारतूस और एक 12 बोर देशी दुनाली मय 4 जिन्दा कारतूस बरामद किए। थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा जिले मे अवैध हथियारों की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार कसाना के सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व मे मंगलवार को पुलिस थाना खेतडी व जिला स्पेशल टीम झुन्झुनुं की सयुक्त कार्रवाई के तहत थाना ईलाका के एचएस आरोपी संजय उर्फ बच्चिया गुर्जर को मुखबिर की सूचना पर बीलवा की तरफ जाते एक देशी पिस्टल मय 5 कारतूस और एक 12 बोर देशी दुनाली मय 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफतार किया । संजय उर्फ बच्चिया गुर्जर निवासी बंधा की ढाणी, पपुरना खेतड़ी थाना का एचएस व हार्डकोर अपराधी है जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पूर्व से 15 आपराधिक प्रकरण लूट डकैती, चोरी, हत्या ,आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले दर्ज है।