Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

संजय महला एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिवक्ता नियुक्त

झुंझुनू जिले के खाजपुर नया गाँव के निवासी है

झुंझुनू, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) ने राजस्थान हाई कोर्ट पीठ, जयपुर के अधिवक्ता संजय महला को अपने मामलों में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त किया है। महला एयरपोर्ट्स अथॉरिटी से सम्बंधित मामलों में राजस्थान हाई कोर्ट (जयपुर व अन्य) सहित अधीनस्थ अदालतों, राज्य आयोग, राष्ट्रीय आयोग व अर्बिट्रेशन कार्यवाहियों में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की ओर से पैरवी करेंगे। इनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है। महला पूर्व में भारत सरकार की शीर्ष जाँच एजेंसी सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर रहे हैं तथा इन्होंने कई हाई प्रोफाइल मामलों में सीबीआई की ओर से पैरवी की, साथ ही भारत सरकार,यूपीएससी व राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिवक्ता भी रह चुके हैं। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों सहित हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओ, प्रशासनिक व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगो ने शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि संजय महला जिले के खाजपुर नया गाँव के निवासी है। राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में वर्तमान में एग्जीक्यूटिव मेम्बर है तथा पूर्व में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।