Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

संजू झाझडिया को मिली पीएचडी की उपाधि

डिग्री मिलने का श्रेय अपने ससूर को दिया

झुंझुनूं, राणासर की संजू झाझडिया को पीएचडी की उपाधि मिली। इन्होंने अपना शोध कार्य डाक्टर तरुण कुमार यादव के निर्देशन में जेजेटी यूनिवर्सिटी से किया। इन्होंने झुंझुनूं जिले के सन्दर्भ में पशुपालन की स्थिति एवं उनका कृषक समाज के सामाजिक -आर्थिक विकास पर प्रभाव का मूल्यांकन पर शोध किया। इनके पति कपिल झाझडिया वर्तमान में जिला रसद अधिकारी झुंझुनूं के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी डिग्री का श्रेय पिता स्वसुर स्वर्गीय विधाधर झाझडिया पूर्व सरपंच राणासर को दिया है।