Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सनकादिक लोक सुकतलाई पर शिवालय में हुआ रुद्राभिषेक

वाल्मीकि जयंति पर समाज के प्रतिभावान बच्चे

रंग बिरंगे फूलों से सजा भोले बाबा का दरबार

उदयपुरवाटी, [सुमेर सिंह राव] कस्बे में पहाड़ी पर स्थित सनकादिक लोक सुख तलाई पर सावन के पवित्र मास में चौथे सोमवार को शिव भक्तों ने शिवालय में पूजा अर्चना की। शिवालय में सोमवार को पंडित मधुसूदन राजस्थानी के सानिध्य में रुद्राभिषेक करवाया गया। शिवभक्त नितेश सैनी, दिनेश कुमार शर्मा शाकंभरी वाले ने बताया कि सनकादिक लोक सुकतलाई पर स्थित शिवालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजा कर सजावट की गई भक्तों ने पूजा अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सनकादिक लोक सुकतलाई के रामसकल दास महाराज, विकास योगी, श्रवण सैनी हलवाई, नरेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश बबेरवाल, ललित सोनी, रामाकांत अग्रवाल सहित कई शिव भक्त मौजूद थे।