Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं कलेक्टर की सख्ती: संपर्क पोर्टल लापरवाह अफसरों को नोटिस

Jhunjhunu collector reviews complaints and warns negligent officers

कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी 30 दिनों से अधिक समय से पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर रहे, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

जर्जर भवन होंगे जमींदोज

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के 34 सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों को गिराया जाएगा। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी अस्पतालों के जर्जर भवनों की सूची तैयार करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी और संबंधित विभागों को दिए गए।

विकास योजनाओं पर जोर

कलेक्टर ने आगे निर्देश दिए कि –

  • सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं।
  • हरियालो राजस्थान अभियान को तेज किया जाए।
  • मुफ्त दवाइयां समय पर उपलब्ध करवाई जाएं।
  • ऑनलाइन गिरदावरी कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

बैठक में रहे अधिकारी मौजूद

बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य, जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह गोदारा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।