Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सांखू में अलसीसर पंचायत समिति प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ को लड्डुओं से तौला

 कस्बे के सीएचसी चौक पर रविवार को ग्रामीणों ने अलसीसर पंचायत समिति प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ का लड्डुओं से तौल कर अभिन्नदन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरधारी लाल खीचड़ ने कहा की सांखू के ग्रामीण लोग तो परिवार के सदस्य के समान है हर समय मुझे युवाओं का सहयोग मिला है। विशिष्ट अतिथि उम्मेद सिंह राठौड़, मुक्ता प्रसाद शर्मा, रामदयाल थे।