Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीडीके अस्पताल में ‘सांस’ अभियान का शुभारंभ

28 फरवरी तक चलेगा अभियान

झुंझुनूं, जिले में छोटे बच्चों में होने वाले निमोनिया को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सांस अभियान का बीडीके अस्पताल में शुभारंभ किया गया। बीडीके अस्पताल के बच्चा वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह ने सांस अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे बतलाया। उन्होंने बताया कि अभियान 28 फरवरी 2024 तक चलेगा जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को निमोनिया के लक्षणों की जानकारी देकर निमोनिया की पहचान कर तुरन्त अस्पताल पहुँचाकर शिशु मृत्यु दर को रोकना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्टॉफ को ट्रेंड किया गया है आशा एएनएम घर घर जाकर भी आमजन को इसकी जानकारी देंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में खांसी जुकाम का बढ़ना, सांस का तेज चलना, सांस लेते समय पसली चलना या नीचे धंसना, तेज बुखार आना आदि लक्षण दिखाई देने पर घरेलू उपचार में समय नही गवाना चाहिए तुरन्त डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नयन झाझड़िया, डॉ सुरेश मील, डॉ राजेश डूडी, डॉ संजय खीचड़, हैल्थ मैनेजर डॉ नवीद अख्तर, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा, संजीव महला, विनय खंडेलवाल सहित मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।