Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सांसद अहलावत ने सदीनसर में किया सड़क परियोजना का भूमि पूजन

मंडावा, भूतल परिवहन मंत्रालय केन्द्र सरकार 74.74 करोड़ रूपए की लगात से फतेहपुर से झुझुनूं तक 27.8 किमी की सड़क परियोजना का भूमि पूजन का कार्यक्रम सदीनसर गावं में शनिवार को सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी। वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर फतेहपुर के पूर्व विघायक बनवारीलाल भिण्डा, भाजपा नेता मघुसुदन भिण्डा, बजरंग सिंह शेखावत, जगदीश रैवाड., भंवरसिंह, शुभकरण चौधरी, अशोक व दिनेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे ।