Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सांसद ने तुरंत प्रभाव से की जरूरतमंद की सहायता

पिड़ीत परिवार को सहायता भेंट करते सांसद प्रतिनिधि
पिड़ीत परिवार को सहायता भेंट करते सांसद प्रतिनिधि

सूरजगढ़  [कृष्ण कुमार गाँधी ]  ग्राम लोटिया में शनिवार को एक किसान की झोपड़ी में लगी आग के कारण एक गरीब किसान का तो आशियाना ही उजड़ गया था लेकिन कहते है ना यह झुंझुनूं वीरों भामाशाहों व दानवीरों का जिला है यहां के लोग दु:ख के समय सहायता करने में आगे रहते है। शनिवार को लोटिया गांव में बंटाई पर खेती का काम करने वाले गोरीर निवासी किसान शिवचरण की झोपड़ी में बिजली के शॉर्ट शर्किट से आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं शिवचरण की पत्नि भी आग की चपेट में आने से झुलस गई थी। घटना के बाद शिवचरण का परिवार बेघर हो गया था सुचना मिलते ही सांसद संतोष अहलावत ने प्रतिनिधि तन्मय अहलावत को मौके पर भेजा और पिड़ीत परिवार को खाने का सामान कपड़े, बर्तन सहित नगद सहायता प्रदान की। इस मौके पर ग्रामीणों ने सांसद के प्रयासों की सराहना की।