Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सांसद सैनी व विधायक चौधरी का चंवरा चौफुल्या में नागरिक अभिनंदन 10 को

चंवरा – चौफुल्या में सांसद मदनलाल सैनी व विधायक शुभकरण चौधरी का 10 जून को ग्रामीणों द्वारा नागरिक अभिनंदन सांय4.30 बजे किया जावेगा। यह जानकारी चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर सडक़ों का शिलान्यास व लोकापर्ण भी किया जायेगा ।