Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सांसद संतोष अहलावत ने किया नारी गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत बननेवाली सड़क का शिलान्यास

चिड़ावा के नारी ग्राम मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत लगभग  5 करोड रूपये की लागत से बनने वाली सडक़ नूनिया गोठड़ा से अरड़ावता वाया नारी का शिलान्यास सांसद संतोष अहलावत ने किया । साथ ही पंचायत भवन की नवनिर्मित चार दिवारी का लोकार्पण भी सांसद अहलावत ने किया। इस अवसर पर नारी पंचायत वासियों द्वारा सांसद संतोष अहलावत का अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारी ग्राम पंचायत के सरपंच नरेन्द्र लामोरिया ने की जबकि मधु शर्मा पालिकाध्यक्ष, चिड़ावा, राजेन्द्रपाल सिंह कोच उप जिलाशिक्षा अधिकारी, गुलजारी लाल नूनिया, कप्तान ताराचंद, विजयपाल सिंह नूनिया विशिष्ट अतिथि थे। सेवानिवृत्त जिलाशिक्षा अधिकारी हरनाथ सिंह लामोरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद अहलावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नारी से ओजटू तक सडक़ स्वीकृत करवाने की घोषणा की साथ ही सांसद कोटे से खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण हेतु 12 लाख रुपये ग्राम पंचायत को देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल जांगिड़ ने किया।