Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

शर्मा के जन्मदिवस पर सुल्ताना मुक्तिधाम में किया पौधरोपण

सुलताना, भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा तीन दिवसीय सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उसके अंतर्गत रविवार 12 फरवरी को मुक्तिधाम सुल्ताना में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर बोलते हुए एडवोकेट भवानी सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा नेता कमल कांत शर्मा का जन्म दिवस 13 फरवरी को है उसके पूर्व दिवस पौधारोपण करके पर्यावरण का संदेश दिया गया है। इस मौके पर मनोज रूंगटा, लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र सिंह शेखावत, विपुल शर्मा, दीपक मटोलिया, दीपक शर्मा, वार्ड पंच जिक्रू रहमान, सुनील सोडा, अजय धनखड़ आदि उपस्थित रहे।