Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सप्ताह में तीन दिन राजस्व अधिकारी बैठकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करे -जिला कलक्टर

जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने जिले के उप खंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं वकीलों का आह्वान किया कि वे आम जनता को राहत पहुंचाने तथा राजस्व मुकदमों के त्वरित निस्तारण करने की ऎसी कार्ययोजना तैयार करें, जिससे कि लम्बित मुकदमों से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सप्ताह में तीन दिन बैठकर जितने भी लम्बित मुकदमें हैं, उनका त्वरित गति से निस्तारण कर आम जन को निजात दिलायें। यादव मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों एवं अभिभाषकों की कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अभियान न्याय आपके द्वार कार्यक्रम में आम नागरिकों के लंबे पड़े प्रकरणों के निपटने से बहुत राहत मिली है। उन्होंने संबंधित से कहा कि ग्राम पंचायत में पट्टे से संबंधित प्रकरण की विश्लेषण तरिके से कार्य को पूर्ण करें। इस दौरान बार जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र भाम्बू, रणजीत, विजयपाल, महेशचन्द्र शर्मा, बिरज्जू सिंह शेखावत, सतीश कुल्हरी, नफीश अहमद, जहीर मोहम्मद फारूकी, मुस्ताक खान, विनोद कुमार, राजेश सहित अन्य वकीलों ने कानूनी जाकनकारी देकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में दिए गए सुझावों को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वे ग्राम स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों में पड़े लंम्बित मुकदमों को त्वरित गति से पूर्ण करें।