Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सराय की रैगर बस्ती में हुआ विधायक चौधरी का नागरिक अभिनंदन

सराय की रैगर बस्ती में पानी की समस्या का ज्ञापन लेकर महिलाओं से बातचित करते विधायक शुभाकरण चौधरी
सराय की रैगर बस्ती में पानी की समस्या का ज्ञापन लेकर महिलाओं से बातचित करते विधायक शुभाकरण चौधरी

बाघोली,  विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि पानी के लिए गर्मी मौसम में गांव -गांव  व ढ़ाणी- ढ़ाणी में सरकार ने टैंकरों की व्यवस्था करवा दी है जिसके चलते पानी की समस्या नही आने देगें। सराय की रैगर बस्ती में लोहे की पाईप लाईन डालकर घर-घर में पानी पहुँचा दिया जावेगा। वो सराय गांव की रैगर बस्ती में नागरिक अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच विजेन्द्र सिंह ने की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता, भाजपा महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद तसीड़ बाघोली, पसस श्रीराम लोचिब हरिपुरा आदि थे। समारोह को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गांव व ढ़ाणीयों सडक़ो के जाल बिछाकर इतिहास रच दिया है। वही सरकारी योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाकर लोगो को परेशानी नही आने दी। आगे आने वाले विधान सभा चुनाव में फिर बहुमत से सरकार बनायेगी। इस अवसर पर पानी की समस्या लेकर आई महिलाओं ने विधायक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन को देखकर रेगर बस्ती को पाईप लाईन से शीघ्र ही जुड़वाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दोरान उप सरपंच शिम्भुदयाल रैगर, रामलाल, मास्अर सुभाष चन्द , कमल पेंटर, संदीप, बबुल, शिवपाल, रामचन्द, संतोष, मूली देवी, सुमन मोहनलाल सहीत रैगर समाज की दर्जनों महिलाए मौजुद थे।