Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सराय में खराब पड़े हैंण्डपम्पो को ठीक करवाने के लिए एईएन को दिया ज्ञापन

बाघोली, सराय में खराब पड़े हैंण्डपम्पो को ठीक करवाने के लिए सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी ने पीएचडी के एईएन अशोक गुप्ता को ज्ञापन देकर ठीक करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सराय के सरकारी स्कूल के गेट के पास व कुमावत मोहल्ले में, राउमावि के प्रंगाण में, तीसरा मुस्लिम मोहेल्ले में नवाज खां के पास खराब पड़े है। हैंण्डपम्पों में जल स्तर निचा चला जाने से पाईपों की कमी, राड़, वासर आदि नही होने से चल नही रहे है। सरकारी स्कूल में बच्चों को पानी पीने के लिए घर से पानी लाना पड़ता है। वही मोहल्ले में हैंण्डपम्प नही चलने से पानी के लिए लोगो को इधर उधर भटकना पड़ता है। ज्ञापन देने वालो में संगीता कुमावत, अनिता कुमावत, सुनिता कुमारी, टीनू आदि भी शामील है।