Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सराय में प्रधानाचार्य का बीईओ में प्रमोशन होने पर किया सम्मान

Shekhawati Live Logo

सराय की राउमावि के प्रधानाचार्य कालुराम रैगर का ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी में प्रमोशन होने पर ग्रामीण व स्कूली स्टाफ ने सम्मान किया। पूर्व सरपंच विजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य कालुराम रैगर के आने के बाद विद्यालय में बच्चों की संख्या व शिक्षा स्तर में पढ़ाई अच्छी रही है बोर्ड का परीणा भी शत प्रतिशत रहा है। तीन वर्ष रहने पर जन सहयोग से स्कूल में विकास कार्य भी करवाये है। प्रमोशन होने पर ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने गुरूजी को शीश नवाकर प्रमाण किया। इस दौरान सरपंच रामचन्द्र सिंह, रामलाल कुलदीप, गणेश मोर्य, उमराव वर्मा, माया , निशा, अनिता, चन्द्र प्रकाश सहित छात्रगण उपस्थित थे।