सराय में विधायक ने किया एनीकट का निरक्षण,ग्रामीणों ने की मजबूत बनाने के लिए बजट देने की मांग

सराय व रामनगर सीमा पर बने एनीकट का निरक्षण करते विधायक शुभकरण चौधरी ।
सराय व रामनगर सीमा पर बने एनीकट का निरक्षण करते विधायक शुभकरण चौधरी ।

बाघोली, सराय में भारी बरसात से दो दिन पहले दो एनीकट टूटने व रामनगर व सराय सीमा पर बने एनीकट का विधायक शुभकरण चौधरी ने निरक्षण कर जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस एनीकट में पानी की भराव क्षमता दो किमी तक फैली हुई है इस एनीकट को ओर मजबूत कर दिया जावे तो सराय, रामनगर, सुरपुरा आदि गांवो के कुओं का जल स्तर बढेगा। इस पर विधायक ने एनीकट को मजबूत बनाने के लिए पंचायत को ओर बजट देने के लिए कहा। इस दौरान पूर्व सरपंच विजेन्द्र सिंह, राजु बड़सरा, भूपेन्द्र सिंह, मूलचन्द सैनी पूव्र सरपंच पौंख, मूलचन्द सराय सहीत कई ग्रामीण मौजूद थे।