Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सरंपच का पुत्र सेल्फी खींचते समय व्यास नदी में बहा

नूआं ग्राम पंचायत

अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गये नूआं ग्राम सरंपच के पुत्र निशांत सेल्फी खींचते समय व्यास नदी में बह गया । जानकारी के अनुसार निशांत के पिता हेमराज वर्मा रविवार को सुबह अपने परिवार के साथ मनाली के नजदीक व्यास नदी के किनारे रूककर सभी सेल्फी ले रहे थें। इसी बीच उनका बेटा निशांत नदी के काफी नजदीक जाकर सेल्फी खींचने लग गया अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सभी के सामने व्यास नदी में बह गया। पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण किसी की हिम्मत नही हुई की निशांत को बचा सके। वहीं मनाली पुलिस ने रेस्क्यू टीमों के साथ लापता की तलाश शुरू कि लेकिन निशांत का पता नहीं चल पाया। घटना के बाद निशांत का परिवार सदमे में है।