शहीद भगत सिंह की जयंती पर पंचायत विकास को लेकर सम्मानित हुईं सरपंच
सूरजगढ़ (झुंझुनूं), शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर काजड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू तंवर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन काजड़ा स्थित इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क में किया गया जिसमें पंचायत के 5 वर्षों के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में सरपंच को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और अतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि में जिला परिषद सदस्य सुनीता धतरवाल, डॉ. विनीता रंणवा, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुशीला चौधरी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह, ब्लॉक सरपंच अध्यक्ष संदीप डैला सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
सरपंच के विकास कार्यों का उल्लेख
अपने स्वागत भाषण में सरपंच मंजू तंवर ने पंचायत में हुए प्रमुख विकास कार्यों का उल्लेख किया, जैसे:
- सड़क निर्माण
- नाली व पानी की व्यवस्था
- महिला सशक्तिकरण व स्वच्छता अभियान
उन्होंने पंचायतवासियों और अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार जताया।
विधायक पितराम सिंह काला ने भी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत में करीब 35 लाख रुपये के कार्य कराए गए हैं।
सम्मान की झलकियाँ
कार्यक्रम में सरपंच को फूल माला, साफा पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच के पिता अभय सिंह निर्वाण को भी “हिंद की क्रांतिकारी बेटी” को जन्म देने पर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा:
“हमें क्रांतिवीरों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों को गांव-गांव तक पहुंचाना चाहिए।”
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
संचालन मनजीत सिंह तंवर ने किया।