Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू के सर्व समाज के द्वारा आंदोलनरत चिकित्सक समुदाय के पक्ष में निकाली महारैली

झुंझुनू, सर्व समाज के आम जन द्वारा झुंझुनू के सभी चिकित्सा समुदाय के लगातार सोलह दिन तक आंदोलन के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकाले जाने पर सोमवार को ज़िला मुख्यालय पर गांधी पार्क से लेकर ज़िला क्लेक्ट्रेट तक विशाल रैली का आयोजन किया। सरकार से अपील की गई की तुरंत प्रभाव से चिकित्सकों की माँगो पर विचार करते हुए हड़ताल ख़त्म करवाई जाये । अपनी माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। वहीं कलेक्ट्रेट का सामने सपना रणसरिया , अशोक सोनी, शिबू खैतान ,महेंद्र महला , महावीर मील ,सुमेर झाझरिया , भान सिंह सैनी ,महेश ,सूरज वाल्मीकि ,ज़ाकिर सिद्दक़ी , नितिन अग्रवाल आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए आर टी एच के विरुद्ध चल रहे चिकित्सकों के आंदोलन को समर्थन दिया।