Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

सातोर गांव के हीरा नाथ के मेले में उमड़े श्रद्धालु

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] उपखंड के सातोर गांव में सोमवार को बाबा हीरा नाथ आश्रम पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में ग्रामीणों ने बताया कि जो बाबा के सच्चे मन से आता है और माथा टेक कर मन्नत मांगता है उसकी मुराद बाबा द्वारा पूरी की जाती है। सुबह से लेकर शाम तक बाबा के आश्रम में श्रद्धालुओं के कतार लगी रही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसके अंदर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार व नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, मंजू प्रतिभा प्रिंसिपल, कामराज सरपंच कुहाडवास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इस मौके पर कमेटी द्वारा कुश्ती का भी आयोजन करवाया गया जिसमें दूरदराज के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में ग्रामीणों इकट्ठे हुए।