सट्टे की खाई वाली करते पाए जाने पर एक गिरफ्तार

नगर पालिका चौक में

मंडावा नगर पालिका चौक में रविवार को सटटे की खाई वाली करते हुए पाए जाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । मंडावा थानाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि नगर पालिका चौक से वार्ड न. दो निवासी कैलाश पुत्र गिरघारीलाल नायक सट्टे की खाई वाली करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 620 रूपए नगद तथा सटटे की पर्चिया बरामद की गई है ।