Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़ में SMTI संस्थान में अन्न बचाओ सेमीनार आयोजित

Students take pledge to save food at SMTI Bagad seminar

बगड़ में हुआ सार्थक आयोजन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिव ओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI) में “अन्न बचाओ, समृद्धि लाओ” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया।

डॉ. पित्तराम गोदारा का प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम में राजकीय सेवा निवृत्त प्राचार्य डॉ. पित्तराम गोदारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि:

अन्न को देव माना गया है, और इसका अपमान करने से कभी समृद्धि नहीं आ सकती।”

उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में लगभग 20 करोड़ लोग केवल एक समय का भोजन ही प्राप्त कर पाते हैं, जबकि सार्वजनिक भोजों में 20–25% भोजन बर्बाद हो जाता है।

जागरूकता ही समाधान है

संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि:

“थाली में उतना ही भोजन लें, जितना खा सकें। बार-बार लें पर जूठा न छोड़ें।

उन्होंने इसे देश सेवा का एक महायज्ञ बताया, जिसमें हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभा सकता है।

छात्रों को दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को अन्न बचाने की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे भोजन की बर्बादी नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।