Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती शक्ति दिवस के रूप में मनाई

Savitribai Phule 195th birth anniversary celebration in Jhunjhunu

झुंझुनूं में महिला शक्ति दिवस का आयोजन

झुंझुनूं फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले अतिथि भवन में
सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती को महिला शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सैनी समाज अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था द्वारा किया गया।


पैरा ओलंपियन जीवनी सैनी का सम्मान

कार्यक्रम में पैरा ओलंपियन चैम्पियनशिप में शॉटपुट का गोल्ड मेडल जीतने वाली जीवनी सैनी का
विशेष रूप से अभिनंदन किया गया, जिस पर उपस्थितजनों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।


नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला सम्मान

समारोह में समाज व प्रशासन से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया गया

  • चन्द्र प्रकाश धूपिया (पुनः जिलाध्यक्ष)
  • दलीप सैनी (ब्लॉक अध्यक्ष)
  • मुकेश कुमार सैनी (एवीवीएनएल एक्सईएन)
  • डॉ. विकास धूपिया (एसवीओ)

इसके साथ ही राजनीति में
भाजपा जिला महामंत्री दलीप सैनी और
कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष संतोष सैनी का भी अभिनंदन किया गया।


फुले दंपती को भारत रत्न देने की मांग

वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से
महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की।
साथ ही देश के सभी स्कूलों में
शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाने का आग्रह किया गया।


वक्ताओं ने रखे विचार

वक्ताओं ने कहा कि

“सावित्रीबाई फुले ने नारी शिक्षा और समाज सुधार की जो अलख जगाई,
उसे जीवन में अपनाकर ही समाज का सच्चा उत्थान संभव है।”


मुख्य अतिथि और अध्यक्षता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
डॉ. शिवकुमार सैनी (संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग) रहे।
अध्यक्षता शिक्षाविद छगनलाल धूपिया ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में
पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी,
जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव,
डॉ. कमल चंद सैनी,
किशोर न्यायालय सदस्य निर्मला सैनी,
डाइट व्याख्याता अंजु सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में समाजसेवी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि, बैंक अधिकारी, अधिवक्ता व युवा प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार संजय सैनी ने किया।