Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सावित्री बाई फुले की 195वीं जयंती 3 जनवरी को,गोष्ठी भी होगी आयोजित

Savitribai Phule Jayanti celebration program in Jhunjhunu

झुंझुनूं, शिक्षा की देवी सावित्री बाई फुले की 195वीं जयंती झुंझुनूं में 3 जनवरी (शनिवार) को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी।
यह कार्यक्रम फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले अतिथि भवन में सुबह 11 बजे आयोजित होगा।

सैनी समाज संस्था के सानिध्य में आयोजन

यह आयोजन सैनी समाज अधिकारी एवं कर्मचारी विकास संस्था के सानिध्य में किया जा रहा है।
संस्था के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश धूपिया ने बताया कि जयंती समारोह के दौरान
महिला विकास पर गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण पर होगा विचार-विमर्श

गोष्ठी में

  • महिला शिक्षा
  • सामाजिक जागरूकता
  • महिला सशक्तिकरण

जैसे विषयों पर वक्ता अपने विचार साझा करेंगे और सावित्री बाई फुले के शैक्षिक व सामाजिक योगदान को याद किया जाएगा।

तैयारियां पूरी

आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
समाज के गणमान्य लोग, महिलाएं, युवा और विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।